मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को बाजी को बीच में अनावश्यक ढंग से जटिल बनाना भारी पड़ा, जिससे चीन के मौजूदा चैंपियन डिंग लिरेन ने विश्व शतरंज चैंपियनशिप के पहले मुकाबले में सोमवार को उन्हें हरा दिया। विश्व चैंपियन के सबसे युवा चैलेंजर 18 वर्ष के गुकेश ने शुरुआत में ही राजा के आगे वाले प्यादे को दो घर चलकर गलती कर दी। इस तरह की चाल आक्रामक तेवर जताती है और लिरेन ने इसका जवाब ‘फ्रेंच डिफेंस’ से दिया। गुकेश ने वही रणनीति अपनाई जो विश्वनाथन आनंद ने 2001 में स्पेन के एलेक्सी शिरोव के विरुद्ध पहला विश्व चैंपियनशिप खिताब जीतने के समय अपनाई थी। गुकेश को 12वीं चाल तक आधे घंटे का फायदा था, लेकिन आठ चाल बाद लिरेन को अतिरक्त मिनट मिले जिससे साबित हो गया कि शुरुआत की अपनी दिक्कत से वह उबर चुके हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसके बाद उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके काले मोहरों से खेलते हुए 42 चालों में जीत दर्ज की और 14 बाजियों के खेल में बढ़त बना ली। शुरुआत में पिछड़ने को लेकर गुकेश ने कहा, ये होता रहता है। यह बहुत लंबा मैच है और मेरे प्रतिद्वंद्वी की फार्म के बारे में, मुझे इससे अधिक कुछ भी उम्मीद नहीं थी। मुझे उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद थी और हमारे सामने एक लंबा मैच है, इसलिए अब यह और भी रोमांचक हो गया है। गुकेश विश्व चैंपियनशिप खिताब के लिए सबसे युवा चैलेंजर हैं। उनसे पहले विश्वनाथन आनंद विश्व चैंपियनशिप खिताब जीतने वाले पहले और एकमात्र भारतीय हैं। उन्होंने पांच बार यह खिताब जीता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें