रूस ने जासूसी के आरोप में ब्रिटिश राजनयिक को किया निष्कासित

0
14
रूस ने जासूसी के आरोप में ब्रिटिश राजनयिक को किया निष्कासित
(रूस के राष्ट्रपति पुतिन)

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रूस ने ब्रिटेन के एक राजनयिक को जासूसी के आरोप में निष्कासित कर दिया है। यह कदम दोनों देशों के बीच दुश्मनी को और बढ़ावा देगा। एफएसबी सुरक्षा सेवा का कहना है कि जासूसी के आरोपित ब्रिटिश राजनयिक ने रूस में प्रवेश करने से पहले अपने बारे में जानबूझकर गलत जानकारी दी थी। राजनयिक का नाम एडवर्ड विल्क्स है। उसकी फोटो टीवी चैनलों पर दिखाई गई है। रूसी एजेंसी ने बयान जारी कर कहा कि राजनयिक ऐसे खुफिया और रूस विरोधी कार्यों में लिप्त था कि इससे रूस की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हो सकता था। ब्रिटेन ने रूस के आरोपों का खंडन किया है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर के प्रवक्ता ने कहा, हम इन निराधार आरोपों का खंडन करते हैं। हम उचित समय पर जवाब देंगे। मॉस्को स्थित रूसी दूतावास ने भी इस संबंध में चुप्पी साध रखी है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि मंत्रालय ने ब्रिटिश राजदूत को समन भेजकर विरोध दर्ज कराया है। रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा के हवाले से कहा कि एफएसबी का कहना है कि आरोपित ब्रिटिश राजनयिक इसी साल निष्कासित किए गए छह ब्रिटिश राजनयिकों के स्थान पर आया था। उन सबपर भी जासूसी के आरोप लगे थे। रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन अमेरिकी मिसाइलों से उस पर हमला कर रहा है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन ने पिछले तीन दिनों में दो बार अमेरिका निर्मित एटीएसीएमएस मिसाइलों से रूस को निशाना बनाया है। रूस बदला लेने की तैयारी कर रहा है। रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, दोनों हमले कु‌र्स्क क्षेत्र में रूसी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए। पहला हमला 23 नवंबर को किया गया। पांच मिसाइलों में से दो रूसी वायु रक्षा प्रणाली एस-400 पर दागी गईं। इसमें इसकी रडार प्रणाली का नुकसान पहुंचा। जबकि दूसरा हमला 25 नवंबर को किया गया। आठ मिसाइलों से कु‌र्स्क-वोस्तोचन एयरपोर्ट को निशाना बनाया गया। एक मिसाइल लक्ष्य तक पहुंची और दो सैनिक घायल हो गए। यहां एक सैन्य एयरबेस भी है। स्थिति नियंत्रण में है और जवाबी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here