उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 2 बसों में आपस में टक्कर हो गई। इस भीषण टक्कर में करीब 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई यात्रियों के घायल होने की भी खबर है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे में हुए घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है जिसमें दो बसों के आपस में टकराने से करीब 8 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और यातायात सुचारू रूप से चालू करवाया गया।