मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के बिडवासन इलाके में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हमला किया गया। पुष्पांजलि में एक फार्म हाउस पर साइबर क्राइम के मामले को लेकर ईडी की टीम रेड करने गई थी। इसी दौरान ईडी की टीम पर हमला किया गया। बताया गया कि फार्म हाउस का नाम ए के फॉर्म है। वहीं, इस हमले में चार-पांच लोगों को चोट आई है। उधर, घटना की जानकारी लगने पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। ईडी की टीम साइबर क्राइम के एक मामले में आरोपी आकाश शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची थी।हमले के दौरान एक अधिकारी को भी चोट लगी है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जिस समय ईडी की टीम फार्म हाउस में पहुंची तो यहां पर पांच लोग थे। उन्होंने टीम पर हमला किया। इनमें से चार को पकड़ लिया गया है और एक भागने में कामयाब हो गया है। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह कौन से थाने के अंतर्गत आता है। पुलिस के अनुसार, हमले के दौरान कुर्सी भी उठाकर मारी गई है। पुलिस को मौके पर टूटी हुई कुर्सी मिली हैं। बता दें कि फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमला करने वाले कौन-कौन थे। बता दें कि ईडी की हाई-इंटेंसिटी यूनिट द्वारा यह छापेमारी की गई थी। इस मामले में आरोपित चार्टर्ड अकाउंटेंट आकाश शर्मा के सैकड़ों साइबर क्राइम के मामलों से जुड़े होने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आरोपित आकाश शर्मा मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में भी शामिल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि संघीय एजेंसी ने राष्ट्रीय राजधानी के बिजवासन इलाके में हुई इस घटना के बारे में पुलिस में एफआईआर दर्ज की है। यह जांच पीपीपीवाईएल साइबर ऐप धोखाधड़ी के खिलाफ एक मामले से संबंधित है। मामले में कथित आरोपियों, जिनमें अशोक शर्मा और उनके भाई शामिल हैं। पुलिस एफआईआर के तहत आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकती है। फिलहाल फरार आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें