मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद जिले के डीएनडी केएमपी एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार लग्जरी कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। कार ने बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद 100 मीटर तक घसीटा। डिवाइडर में सिर टकराने से बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान खड्डा कालोनी खेड़ीकलां निवासी बंटी के रूप में हुई है। पुलिस जांच में जुटी है। मृतक बंटी के भाई लेखराज ने बताया कि डीएनडी केएमपी एक्सप्रेसवे के खेड़ीपुल चौराहे पर अंधेरा छाया था। साथ ही वाहनों की आवाजाही कम हो रही थी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे के दौरान वह बंटी के साथ अलग-अलग बाइक पर सवार होकर भारत कालोनी जा रहे थे। भारत कालोनी में उन्हें अपने मजदूरों को पैसा देना था। बंटी का सेक्टर-14 में टाइल्स-पत्थर का काम था। पीड़ित ने बताया कि जैसे ही वह चौराहे पर भारत कालोनी जाने के लिए मुड़े, बदरपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बंटी की बाइक में सीधे टक्कर मार दी। इससे बंटी गिर गया। साथ ही उसकी बाइक का हैंडल कार के टायर में फंस गया। इससे कार बंटी समेत बाइक को घसीटते करीब सौ मीटर आगे तक ले गई। इस दौरान बंटी का सिर सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से बंटी को बादशाह खान अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लेखराज ने बताया कि कार की रफ्तार अधिक थी। कार में करीब चार युवक सवार थे। पीड़ित ने बताया कि तुरंत अपनी बाइक को रोक कर बंटी को बचाने के प्रयास में जुट गए। कार चालक टक्कर मारने के बाद बाइक को घसीटते हुए भागने का प्रयास किया। लेकिन टायर में बाइक का हैंडल फंसने से कार करीब सौ मीटर दूर जाकर रूक गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने कार चालक समेत सभी युवको पकड़ लिया। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को लोगों के चंगुल से छुड़ाकर हिरासत में लिया। पीड़ित के अनुसार आरोपी की पहचान सेक्टर-89 के पीयूष हाइट्स निवासी सितेश अमिताभ के रूप में हुई है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें