मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की मिड-डे-मील की थाली में अब पौष्टिक भोजन परोसा जाएगा। केंद्र सरकार ने पीएम पोषण योजना के तहत प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन (मिड-डे-मील) की दरों में बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी का लाभ बच्चों को अधिक पौष्टिक खाने के रूप में मिलेगा। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 17 लाख से अधिक बच्चों की मिड-डे-मील की थाली में पोषक आहार में बढ़ोतरी होगी। केंद्र सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक बढ़ी हुई दरें पहली दिसंबर से लागू होंगी। बाल वाटिका (प्री-प्राइमरी) से लेकर प्राइमरी (कक्षा-5) तक 74 पैसे प्रति छात्र और अपर प्राइमरी (कक्षा-6 से 8) तक के बच्चों के लिए 1.12 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाल वाटिका एवं प्राइमरी कक्षा में सामग्री दर 6.19 रुपये होगी और अपर प्राइमरी कक्षाओं की सामग्री दर 9.29 रुपये निर्धारित की गई है। शिक्षा विभाग की ओर से दरें बढ़ने के बाद सर्दी के मौसम को देखते हुए मिड-डे-मील में बदलाव किया गया है। विद्यार्थियों को पोषक तत्वों से भरपूर आहार परोसने हेतु पहले सप्ताह में मिड-डे-मील में सोमवार को सोया खिचड़ी, मंगलवार को मीठा दलिया, बुधवार को चावल और सफेद चना, गुरुवार को चना दाल खिचड़ी और शुक्रवार को मिस्सी परांठा और दही परोसी जाएगी। दूसरे हफ्ते में सोमवार को दाल-चावल, मंगलवार को रोटी व मूंग-मसूर की दाल, बुधवार को मिस्सी रोटी व मौसमी सब्जी, वीरवार को मीठे मूंगफली युक्त चावल और शनिवार को गेहूं रागी का पूड़ा विद्यार्थियों की थाली में होगा। तीसरे सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सब्जी पुलाव और काला चना, मंगलवार को रोटी और घिया चने की दाल, बुधवार को राजमा चावल, वीरवार को कढ़ी पकौड़ा और चावल, शुक्रवार को गुड़ रोटी और दही और शनिवार को मिलेट्स परांठा और दही परोसी जाएगी। चौथे सप्ताह में सोमवार को सोया खिचड़ी, मंगलवार को मीठा दलिया, बुधवार को चावल व सफेद चना, वीरवार को चना दाल खिचड़ी, शुक्रवार को मिस्सी परांठा व दही और शनिवार को दाल-चावल परोसे जाएंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें