मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड राज्य की नवनिर्वाचित छठी विधानसभा का पहला सत्र 9 से 12 दिसंबर तक होगा। इसमें चुने गए 81 विधायकों को शपथ दिलाने के लिए प्रो. स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद झारखंड मंत्रालय में हुई कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया। महिलाओं के लिए सोरेन ने बड़ा फैसला लेते हुए मंईयां सम्मान योजना की राशि बढ़ा दी है। इसके साथ ही युवाओं के रोजगार पर सरकार गंभीरता से काम करेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कैबिनेट के निर्णयों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना के तहत बोकारो जिले के चंदनकियारी के युवा अर्जुन महतो की पिछले दिनों असम में उग्रवादी घटना में मृत्यु हो गई थी। नई सरकार की कैबिनेट ने अपने सबसे पहले निर्णय में बलिदानी युवा के स्वजन को सरकारी नौकरी देने का काम किया है। उनके भाई को बोकारो जिले में चतुर्थवर्गीय पद पर नौकरी और स्वजन को दस लाख की सहायता राशि दी गई है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के बाद राज्य कैबिनेट के विस्तार की योजना है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कैबिनेट के निर्णय की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार के पास बकाया पड़े 1.36 लाख करोड़ की वसूली के लिए कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। विकास योजनाओं को चलाने के लिए राज्य सरकार को धन की आवश्यकता होगी। राज्य में चलने वाली खनिज परियोजनाओं से मिलने वाले टैक्स की पुरानी दरों में संशोधन के लिए भी प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार युवाओं के रोजगार के मामले में गंभीरता से काम करेगी। 1 जनवरी 2025 से पहले जेपीएससी, जेएसएससी समेत दूसरे सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा। राज्य में बड़ी संख्या में सिपाही भर्ती का भी प्रस्ताव है। इससे पहले हुए उत्पाद सिपाही भर्ती परीक्षा में की युवाओं की मौत हो गई थी। सरकार इसकी भी समीक्षा करेगी। मंइयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में दिसंबर से 2500 रुपए की राशि भेजी जाएगी। असम के चाय बागानों में काम करने वाले आदिवासी समाज के लोग सालों पहले झारखंड से गए थे। उनकी स्थिति की जानकारी लेने राज्य से एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल असम जाएगा। इस दल के साथ राज्य के अधिकारी भी होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दल अपने अध्ययन से राज्य सरकार को अवगत कराएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें