मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुश्रवण सहायक (बाबू) को घूस लेने के आरोप रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) की टीम ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुश्रवण सहायक (बाबू) सोनभद्र जिला के थाना पन्नूगंज अंतर्गत कसारी गांव निवासी रंजीत कुमार 75 हजार रुपये घूस लेते गुरुवार दोपहर एक बजे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित बाबू ने वाशिंग पाउडर की फैक्ट्री लगाने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र देने के नाम पर घूस की रकम मांगी थी। नियम संगत कार्य के लिए घूस के नाम पर मोटी रकम मांगी जाने से नाराज कारोबारी ने सतर्कता अधिष्ठान के पुलिस अधीक्षक से शिकायत की तो उनकी विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर आरोपित बाबू को दबोच लिया और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा सात के अंतर्गत विधिक कार्रवाई में जुट गई। उद्यमी शब्बीर अहमद वाराणसी में केजीएन वाशिंग पाउडर की वाराणसी फैक्ट्री लगा रहे है। उन्होंने फैक्ट्री लगाने से लेकर उत्पादन तक की जिम्मेदारी फेतेहपुर जिले के तहसील खाका अर्तगत खखरेरू निवासी दीपक कुमार को सौंप रखी है। दीपक को फैक्ट्री स्थापित करने के लिए एनओसी प्राप्त करने भेलूपर अंतर्गत आवास विकास आफिस कांप्लेक्स जवाहर नगर स्थित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आफिस पहुंचे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वहां तैनात अनुश्रवण सहायक रंजीत कुमार ने दीपक से एनओसी देने के लिए 75 हजार रुपये की डिमांड की। दीपक ने सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत की तो वहां की टीम ने पहले वस्तुस्थिति का जायजा लिया, फिर आपरेशन की रणनीति बनाई। सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने ही दीपक को 75 हजार रुपये घूस देने के लिए उपलब्ध कराए।खुद उनके पीछे आपरेशन के लिए टीम सादे वेश में निगरानी रखने लगी। अनुश्रवण सहायक ने घूस की रकम हाथ में पकड़ा ही था कि उसे दबोच लिया गया। सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने जन सामान्य के लिए मोबाइल नंबर 9454401866 जारी किया है। इस नंबर पर कोई भी भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकता है। सतर्कता अधिष्ठान की टीम घूस मांगने वाले कार्रवाई कार्रवाई कर भ्रष्टाचार पर प्रहार करेगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें