हरियाणा: कैथल में बस स्टैंड की बदहाली पर भड़के परिवहन मंत्री अनिल विज, इंचार्ज और ड्राइवर को किया सस्पेंड

0
11
हरियाणा: कैथल में बस स्टैंड की बदहाली पर भड़के परिवहन मंत्री अनिल विज, इंचार्ज और ड्राइवर को किया सस्पेंड

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कैथल में शुक्रवार को शाम करीब साढ़े पांच बजे परिवहन मंत्री अनिल विज अचानक से बस स्टैंड पर पहुंच गए। वे सिरसा से चंडीगढ़ जा रहे थे। आनन-फानन में रोडवेज महाप्रबंधक, पुलिस की टीम और रोडवेज कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। विज ने शौचालयों में सफाई ना मिलने पर बस अड्डा इंचार्ज सुनील कुमार को निलंबित कर दिया। उन्होंने कर्मचारियों को कहा कि या तो सुधर जाओ नहीं तो कार्रवाई होगी। इसके अलावा बस को सवारियों से धक्का लगवाने पर ड्राइवर मोनू को भी निलंबित कर दिया। जिस कर्मचारी ने बस में बैटरी रखी थी, उस पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। बस स्टैंड पर पहुंचने के बाद मंत्री ने खाने-पीने की कैंटीन पर सामान की जांच की। बिस्कुट और नमकीन को खाकर चेक किया। इसके बाद पानी भी पिया। मौके पर ही फूड एंड ड्रग विभाग की टीम को खाने के सामान के सैंपल लेकर जांच करने के निर्देश दिए। पीने के पानी की बोतल पर जो मुहर लगी हुई थी उसकी भी जांच करने के लिए कहा गया है कि सही है या नहीं। एक बूथ संचालक विज के आते ही दुकान बंद कर भाग गया। उसमें रखे सामान के सैंपल लेकर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा वहां खड़ी एक प्राइवेट बस के चालक और परिचालक से भी बस के चलने के समय को लेकर पूछताछ की। टिकट कैसे काट रहे हो, यह जानकारी ली। प्राइवेट बसों की टिकटों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। बस स्टैंड पर मौजूद लोगों से भी सुविधा को लेकर बातचीत की। बस स्टैंड पर साफ-सफाई, शौचालयों की सफाई और खाने-पीने का सामान अच्छी क्वालिटी का रखने के निर्देश रोडवेज महाप्रबंधक कमलजीत को दिए गए हैं। जिस कमरे में कर्मचारी की ड्यूटी हो और वह ना हो तो उस भी कार्रवाई करने के लिए कहा गया।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, परिवहन मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को कहा, मैं काम करता हूं तभी जनता ने सात बार विधायक बनाया है। आप लोगों के बस स्टैंड की जिम्मेदारी दी गई है तो काम करना ही पड़ेगा। या तो कर्मचारी सुधर जाएं नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहो। जिस दिन मुझे यह विभाग मिला था उसी दिन कर्मचारियों को सोच लेना चाहिए था कि काम करना पड़ेगा। सरकार काम नहीं करती है तो जनता माफ नहीं करती है। अगर कर्मचारी ठीक से काम नहीं करेंगे तो मैं भी कर्मचारियों को माफ नहीं करूंगा। सवारियों का काम बसों को धक्का मारने का नहीं है। अगर बस में कमी थी तो उसे चलने ही नहीं देना था। दोबारा इस प्रकार की गलती भूल कर भी ना हो जाए। मंत्री अनिल विज ने कहा कि जिन डिपो में पुरानी बसों को भेजा गया है इसकी जानकारी मांग ली गई है। किस डिपो में कितनी बसें भेजी गई हैं, कौन-सी बस कितनी पुरानी है, बसें चलने लायक हैं या नहीं। इसकी रिपोर्ट आने के बाद इस समस्या का भी समाधान कर दिया जाएगा। गीता जयंती पर जरूरत के हिसाब से बसों को भेजा जाएगा। किसी यात्री को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। जिस समय अनिल विज गाड़ी में बैठ रहे थे तो यात्रियों ने कहा कि कुरुक्षेत्र के लिए अंतिम बस साढ़े सात बजे है। इस टाइम को बदल कर नौ बजे तक किया जाए। इस पर विज ने रोडवेज महाप्रबंधक को निर्देश दिए कि लोगों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि कष्ट निवारण समिति की बैठक में भी अधिकारी अपनी तैयारी करके आएं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here