सरकार ने कहा कि इस वर्ष 28 फरवरी तक साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर कुल 9 लाख चार हजार 61 साइबर अपराध की घटनाएं दर्ज की गई। आज लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराधों की संख्या बढ़ रही है और सरकार ने साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल और टोल फ्री के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से भी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर और पोर्टल का प्रचार प्रसार करने का अनुरोध किया गया है ताकि इस दिशा में जन जागरूकता पैदा की जा सके।
courtesy newsonair