भारत के लिए बाइडन का अहम फैसला, 1 अरब डॉलर के एमएच-60आर हेलीकॉप्टर उपकरण बेचने को दी मंजूरी

0
14
भारत के लिए बाइडन का अहम फैसला, 1 अरब डॉलर के एमएच-60आर हेलीकॉप्टर उपकरण बेचने को दी मंजूरी

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बाइडन प्रशासन ने सोमवार को 1.17 अरब डालर की अनुमानित लागत पर एमएच-60आर मल्टी-मिशन हेलीकाप्टर इक्यूपमेंट सहित अन्य संबंधित उपकरणों की बिक्री को मंजूरी दे दी है। रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी ने कांग्रेस को इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि प्रस्तावित बिक्री से भारत की पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमताएं उन्नत होंगी, जिससे भविष्य के खतरों से निपटने में मदद मिलेगी। बाइडन प्रशासन के कार्यकाल समाप्त होने से कुछ हफ्ते पहले भारत को प्रमुख रक्षा उपकरणों की बिक्री की मंजूरी का यह फैसला लिया गया है। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे।अधिसूचना के मुताबिक, भारत ने 30 मल्टीफंक्शनल इंफार्मेशन डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम-ज्वाइंट टैक्टिकल रेडियो सिस्टम (एमआइडीएस-जेटीआरएस) खरीदने का अनुरोध किया है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसमें उन्नत डाटा स्थानांतरण प्रणालियां भी शामिल थीं। इस बिक्री में मुख्य अनुबंध लाकहीड मार्टिन रोटरी एंड मिशन सिस्टम्स के साथ होगा। इस बिक्री के कार्यान्वयन को लेकर कार्यक्रम तकनीकी सहायता और प्रबंधन निरीक्षण के लिए अस्थायी आधार पर 20 अमेरिकी सरकार के प्रतिनिधि या अनुबंध कंपनी के 25 प्रतिनिधियों को भारत की यात्रा की आवश्यकता होगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here