U-19 Asia Cup: भारत का सामना आज यूएई से

0
22
U-19 Asia Cup: भारत का सामना आज यूएई से

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत और यूएई के बीच आज अंडर-19 एशिया कप 2024 का 12वां मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला शारजाह स्टेडियम में अब से कुछ ही देर में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने अपने आखिरी मैच में जापान को हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की थी। इससे पहले अपने पहले मैच में पाकिस्तान से भारत को हार का सामना करना पड़ा था। अब तीसरे मैच में भारत जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगा। ये मुकाबला टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि इस मैच को जीतने के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बना लेगी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वहीं, यूएई की टीम को अपने आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान अंडर-19 की टीम ने यूएई को 69 रन से मात दी थी। अब यूएई की टीम जीत हासिल कर पटरी पर लौटना चाहेगी। अगर बात करें भारत और यूएई के बीच रिकॉर्ड की तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी है, क्योंकि पिछले तीन मैच में यूएई के खिलाफ भारत को जीत मिली है। वहीं, टूर्नामेंट की बात करें तो इस बार प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया 2 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है, जबकि यूएई की टीम 2 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है।

दोनों टीमें इस प्रकार –

भारतीय टीम: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, सी आंद्रे सिद्धार्थ, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले (उपकप्तान), प्रणव पंत, हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), अनुराग कावड़े (विकेटकीपर), हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, केपी कार्तिकेय, समर्थ नागराज, युद्धजीत गुहा, चेतन शर्मा, निखिल कुमार।

यूएई की टीम: यायिन राय, आर्यन सक्सेना, अक्षत राय, एथन डिसूजा, मुहम्मद रेयान खान, नूरुल्लाह अयोबी, अयान अफजल खान (कप्तान), उदीश सूरी, अब्दुल्ला तारिक, मुदित अग्रवाल (विकेटकीपर), अली असगर शम्स, रचित घोष, हर्ष देसाई, फैसुर रहमान, करण धीमान।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here