मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ दूसरे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग XI का खुलासा कर दिया है। उन्होंने मैच प्री कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बदलाव की पुष्टि की है। बता दें कि मिचेल मार्श को पहले एडिलेड टेस्ट से बाहर रखने की बात कही जा रही थी। मार्श ने पर्थ में 17 ओवर गेंदबाजी की और ऐसी खबरें थीं कि उन्हें एडिलेड में आराम दिया जा सकता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके संभावित बैकअप के रूप में ब्यू वेबस्टर को स्क्वॉड शामिल किया था लेकिन अब बताया गया है कि मिचेल मार्श दूसरे टेस्ट में भी खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने गुरुवार 5 दिसंबर को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित करते हुए एक बदलाव की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि उनके गेंदबाजी लाइनअप में एकमात्र बदलाव होगा। स्कॉट बोलैंड जोश हेजलवुड की जगह लेंगे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में चोटिल जोश हेजलवुड की जगह लेंगे। साथ ही ऑलराउंडर मिचेल मार्श भी एडिलेड के डे-नाइट टेस्ट में प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे। यह जानकारी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने दी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाएगा। पिंक बॉल से खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले जोश हेजलवुड चोटिल हो गए हैं। उन्हें लो ग्रेड लेफ्ट साइड इंजरी (पेट के निचले हिस्से में दर्द) है। हेजलवुड ने पर्थ टेस्ट में 5 विकेट लिए थे। उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में एक विकेट लिया था।
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 : उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें