देश में अब तक कुल 18 करोड़ 54 लाख आयुष्मान भारत कार्ड जारी किए जा चुके हैं। ये कार्ड आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत जारी किए गए हैं। स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज राज्यसभा में लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने से पहले तीन दिन तक चिकित्सा जांच, उपचार तथा अस्पताल में भर्ती होने के बाद 15 दिन तक दवा, जांच और उपचार के सभी खर्च शामिल हैं।
courtesy newsonair