बिहार के सैनिकों और पूर्व सैनिकों के लिए बड़ी घोषणाएं, नीतीश सरकार ने वीरता पुरस्कार की राशि बढ़ाई

0
31
बिहार के सैनिकों और पूर्व सैनिकों के लिए बड़ी घोषणाएं, नीतीश सरकार ने वीरता पुरस्कार की राशि बढ़ाई

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार सरकार ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिकों के लिए बड़ा ऐलान किया। वीरता पुरस्कार विजेताओं को अब ज्यादा सम्मान राशि मिलेगी। परमवीर चक्र विजेताओं को अब एक करोड़ रुपए मिलेंगे, जो पहले 10 लाख रुपए थे। नीतीश सरकार ने सशस्त्र सेना दिवस के मौके पर यह घोषणा की। इससे बिहार के सैनिकों और उनके परिवारों को बड़ा फायदा होगा। सरकार ने परमवीर चक्र विजेताओं को मिलने वाली राशि दस गुना बढ़ा दी है। पहले जहां 10 लाख रुपए मिलते थे, अब एक करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, अशोक चक्र विजेताओं को अब 75 लाख रुपए मिलेंगे। महावीर चक्र विजेताओं को 5 लाख की जगह अब 50 लाख रुपए दिए जाएंगे। कीर्ति चक्र विजेताओं को 10 लाख, वीर चक्र विजेताओं को 9 लाख और शौर्य चक्र विजेताओं को 8 लाख रुपए मिलेंगे। ये सम्मान राशि सैनिकों के बलिदान और देश सेवा की सराहना स्वरूप दी जाती है। इससे उनका और उनके परिवार का जीवन बेहतर होगा। बिहार सरकार के इस फैसले से सैनिकों का मनोबल बढ़ेगा। यह फैसला देश की रक्षा में तैनात सभी सैनिकों के लिए प्रेरणादायक है। ये सम्मान राशि उनके बलिदान और समर्पण का प्रतीक है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर मृगेन्द्र कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 1 अणे मार्ग में मुलाकात कर उन्हें सशस्त्र सेना झंडा दिवस का फ्लैग लगाया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बिहार स्टेट एक्स सर्विसमैन बेनेवोलेंट फंड में अंशदान किया और देश के बहादुर सैनिकों के प्रति श्रद्धा और सम्मान प्रकट किया। उन्होंने कहा कि उनकी कुर्बानियों अमर है। वे अपने जान के मूल्य पर राष्ट्र पर आए बाह्य और आंतरिक संकटों का मुकाबला बहादुरी के साथ करते हैं। इन बहादुर सैनिकों के कल्याण और पुनर्वास के लिए उन्होंने राज्यवासियों से बिहार स्टेट एक्स सर्विसमैन बेनेवोलेंट फंड में अंशदान किए जाने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि आपका यह अंशदान बहादुर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता होगी। सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर मृगेन्द्र कुमार ने सरकार की ओर से बिहार निवासी सैनिकों और पूर्व सैनिकों को दी जानेवाली सम्मान राशि के साथ दी जानेवाली अनुग्रह अनुदान राशि में की गई बढ़ोत्तरी के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। राज्य सरकार की ओर से बिहार निवासी सैनिकों/पूर्व सैनिकों के कल्याण और पुनर्वास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। अनुग्रह अनुदान की राशि को 11 लाख रुपए से बढ़ाकर 21 लाख रुपए कर दिया गया। सशस्त्र सेना की सैन्य सेवा से विमुक्त दिव्यांग सैनिकों हेतु अनुग्रह अनुदान की राशि को 50 हजार रुपए से बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दिया गया। साथ ही बिहार निवासी शौर्य पुरस्कार विजेताओं को दी जाने वाली सम्मान राशि में भी वृद्धि की गई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एस. सिद्धार्थ, गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी, गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर मृगेन्द्र कुमार, सैनिक कल्याण निदेशालय के संयुक्त सचिव परवेज आलम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here