गुरुग्राम में निकाय चुनावों की तैयारी तेज, उम्मीदवारों की पहचान में जुटी राजनीतिक पार्टियां

0
19
गुरुग्राम में निकाय चुनावों की तैयारी तेज, उम्मीदवारों की पहचान में जुटी राजनीतिक पार्टियां

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम में नगर निगमों एवं नगर परिषद के चुनाव की तैयारी जिला प्रशासन ने तेज कर दी है। किस तरह से तैयारी करनी है, इस बारे में राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने सोमवार को जिले के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फेंस के माध्यम से संवाद किया। उन्होंने कहा कि छह जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाना है। इससे पहले सूची को पूरी तरह अपडेट कर लें। जिले में नगर निगम गुरुग्राम, नगर निगम मानेसर और नगर परिषद पटौदी जटौली मंडी और नगर पालिका फरुखनगर के चुनाव होने हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त के साथ हुई बैठक के बाद अधीनस्थ अधिकारियों से उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि 16 दिसंबर तक पूर्व में प्रकाशित की गई अंतिम मतदाता सूची का वितरण किया जाएगा। संबंधित मतदाता सूची के आधार पर ही लोकसभा व विधानसभा के चुनाव करवाए जा चुके हैं। अब निकाय स्तर पर सभी बूथों पर 17 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रारंभिक ड्राफ्ट रखवाया जाएगा। जिससे कि वोटर मतदाता सूची में अपना नाम, पता, फोटो आदि विवरण को देख सकेंगे। इस प्रारंभिक ड्राफ्ट के आधार पर मतदाता सूची में संशोधन करवाने के लिए नए वोट बनवाने, वोट कटवाने तथा शुद्धि करवाने के लिए 23 दिसंबर तक फार्म जमा करवा सकते हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरियाणा म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन चुनाव नियम के तहत 27 दिसंबर तक दावे और आपत्तियों के तौर पर जमा हुए सभी आवेदनों का सक्षम अधिकारियों द्वारा निपटारा किया जाएगा। मतदाता को किसी निर्णय पर आपत्ति है तो वह 31 दिसंबर तक उपायुक्त के समक्ष अपील कर सकता है। इन अपीलों का निवारण तीन जनवरी, 2025 तक कर दिया जाएगा। इसके बाद छह जनवरी को नई मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। संशोधित मतदाता सूची के आधार पर निकाय चुनाव करवाए जाएंगे। चुनाव का कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग की सक्रियता को देखते हुए भाजपा एवं कांग्रेस ने भी सक्रियता बढ़ा दी है। दोनों पार्टियां चुनाव लड़ने वालों की पहचान कर रही हैं। भाजपा अपने सदस्यता अभियान के माध्यम से मजबूती से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की पहचान कर रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष कमल यादव का कहना है कि पार्टी हमेशा चुनावी मोड में रहती है। नगर निगम गुरुग्राम एवं मानेसर चुनाव को लेकर पार्टी तैयार है। उम्मीदवारों की पहचान का काम चल रहा है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here