आज विपक्ष द्वारा राज्यसभा में किए गए हंगामे के बाद 19 सांसदों का निलंबन होने की खबर है। इसी बीच AITC सांसद सुष्मिता देव ने कहा है कि, “देश में मंहगाई है और जिस तरह से GST लगाया गया है उससे दुख है। इस पर चर्चा कराने की जगह हमें निलंबित किया गया क्योंकि हमने चर्चा की मांग की। अगर वित्त मंत्री बीमार हैं तो उनकी जगह कोई और मंत्री जवाब दें। इसके साथ-साथ TMC सांसद मौसम नूर का कहना है कि, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। हम लोग शुरू से मंहगाई के ऊपर चर्चा की मांग कर रहे हैं। सरकार को इस पर चर्चा नहीं करनी इसलिए उन्होंने राज्यसभा से 19 सांसदों को निलंबित कर दिया है। सांसद मौसम नूर ने कहा कि, हम लोग सदन के बाहर अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे।”