मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का सातवां संस्करण कल से शुरू होगा। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम देशभर के 51 केन्द्रों में शुरू होगा। इसमें छत्तीसगढ़ के 4 संस्थान भी शामिल हैं।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जम्मू स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 – सॉफ्टवेयर संस्करण के कल से शुरु हो रहे ग्रैंड फिनाले की मेजबानी करने जा रहा है। इसमें देशभर की 30 टीमें भाग लेंगी और राष्ट्रीय महत्वपूर्ण सूचना अवसंरचना संरक्षण केंद्र की ओर से पेश की गई सायबर सुरक्षा संबंधी चुनौतियों से निपटने में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगी। आईआईटी जम्मू की तीन टीमें भी इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में भाग ले रही हैं। वह टीमें कर्नाटक, दिल्ली और गुवाहाटी में संस्थान के नोडल केंद्रों का प्रतिनिधित्व करेंगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षा मंत्रालय की इस देशव्यापी पहल के सातवें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। देशभर में 51 नोडल केंद्रों के साथ आईआईटी जम्मू इस क्षेत्र में नवाचार और समस्याएं सुलझाने की व्यवस्था को प्रोत्साहन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in