मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस मुठभेड़ में सोमवार सुबह 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाश पर नकबजनी, चोरी डकैती आदि के 18 मुकदमा लिखे हैं। उसके पास से बिना नंबर की चोरी की बाइक के साथ ही तमंचा, कारतूस और हथगोला बरामद किया गया है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और लहरपुर पुलिस की संयुक्त टीम नेरिया परसिया मोड़ पर नाकेबंदी करके खड़ी थी। इसी दौरान एक बिना नंबर की चोरी की बाइक यहां से निकली। पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। बाइक सवार वाहन छोड़कर पुलिस कर्मियों पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। बचाव के लिए पुलिस टीम की ओर से जवाबी फायरिंग की गई। गोली बदमाश के पैर में लगी। पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बदमाश की पहचान मानपुर के गांव बखरिया के रफाकत के रूप में हुई। गैंगस्टर के मामले में लहरपुर पुलिस को बदमाश की तलाश थी। उसके पास चोरी की बाइक, 500 नकद, हथगोला और तमंचा व कारतूस बरामद की गई। विभिन्न थानों पर बदमाश पर चोरी, डकैती, गोकशी आदि के 18 मुकदमा लिखे हैं। एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि गैंगस्टर मामले में लहरपुर पुलिस को रफाकत की तलाश थी। रफाकत को पकड़ने के लिए 25 हजार का इनाम घोषित किया था। मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगी है। इलाज के लिए उसे अस्पताल भेजा गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें