उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लखनऊ में करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति को कब्जे में लिया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गायत्री प्रजापति ने अपने नौकर के नाम पर ये जमीन ली थी। अभी तक ईडी द्वारा गायत्री प्रजापति की करीबन 90 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है। जानकारी के अनुसार, गायत्री प्रजापति ने सपा सरकार के दौरान अपने नौकर के नाम पर गांव में करीब 10 बीघा जमीन ली थी। यहां पर गायत्री प्लॉटिंग का काम करवा रहे थे। ऐसे में ईडी सक्रिय हुई और गांव में जाकर जमीन को कब्जे में ले लिया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार 26 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय ने गायत्री प्रजापति के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जमीन को जब्त किया है, जिसकी कीमतों करोड़ों रुपए में है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह जमीन गायत्री प्रजापति ने अपने नौकर के नाम पर ली थी।