बिहार में अलग-अलग जगहों पर बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं में 26 लोगों की मौत हो गई और नौ घायल हो गए। मरने वालों में ज्यादातर किसान थे, जो खेतों में काम कर रहे थे। कैमूर में 9 जबकि भोजपुर, पटना, जहानाबाद, रोहताश, औरंगाबाद, अरवल और सीवान जिलों में 17 लोगों की मृत्यु हुई । मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतक के निकट संबंधी को तत्काल चार-चार लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिए हैं। श्री कुमार ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें ।
courtesy newsonair