नागरिक उड्डयन मंत्रालय और फिक्‍की, विंग्‍स इंडिया – 2022 उत्‍सव का आयोजन कर रहे हैं

0
219

नागरिक उड्डयन  मंत्रालय और फिक्‍की, संयुक्‍त रूप से विंग्‍स इंडिया -2022 नामक एशिया का सबसे बड़ा नागरिक उड्डयन  उत्‍सव का आयोजन कर रहे हैं। ये उत्‍सव इस महीने की 24 से 27 तारीख तक हैदराबाद के बेगमपीट हवाई अड्डे पर आयोजित किया जायेगा। इस उत्‍सव का विषय है India@75: New Horizon for Aviation Industry। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने बताया है कि ये उत्‍सव भारत को नागरिक उड्डयन  के क्षेत्र में विश्‍व का केन्‍द्र बनाने की दिशा में भारत सरकार की प्रतिबद्धता दर्शाता है। उन्‍होंने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि इससे नागरिक उड्डयन  से संबद्ध संस्‍थाओं और कम्‍पनियों के साथ नीति निर्धारण में समानता आयेगी।

25 मार्च को उड्यन क्षेत्र में बहुमूल्‍य योगदान के लिए संबंधित कम्‍पनियों, संस्‍थाओं और संगठनों को विंग्‍स इंडिया अवार्ड्स से सम्‍मानित किया जायेगा।

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here