नई दिल्ली : नेशनल हेराल्ड मामले में ED ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया था। जहाँ तीसरे दिन की पूछताछ समाप्त होने के बाद वे ED कार्यालय से रवाना हो चुकीं हैं। इसी बीच आज दिल्ली में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ED की पूछताछ के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस द्वारा विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक विरोध मार्च निकाले जाने के दौरान पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया साथ ही दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के बाहर सोनिया गांधी से ED की पूछताछ का विरोध करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने हिरासत में लिया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के किंग्सवे कैंप में हिरासत में लिए गए सभी कांग्रेस सांसदों और नेताओं को वहां से रिहा कर दिया गया है।