सरकार ने कोकिंग कोयले की आपूर्ति के लिए एक मिशन की शुरूआत की है। कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने आज लोकसभा में लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने कोकिंग कोयले के ब्लॉक तलाशने, खानों की नीलामी, उत्पादन में वृद्धि और कोकिंग कोयले की धुलाई की क्षमता बढ़ाने के लिए कई कदम उठाये हैं। कोयला मंत्री ने कहा कि कोल इंडिया लिमिटेड ने मौजूदा कोकिंग कोयला खानों की क्षमता में वृद्धि करने और नए ब्लॉक से उत्पादन बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं ।
courtesy newsonair