मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वत लेने के मामले में सात कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक संयुक्त विकास आयुक्त, एक उप-विकास आयुक्त और दो सहायक विकास आयुक्त शामिल हैं। सीबीआई के दल ने मुंबई में एक आरोपी के सरकारी और आवासीय परिसरों सहित कई ठिकानों की तलाशी ली तथा 27 अचल संपत्ति के दस्तावेज और 3 महंगी गाड़ियां बरामद कीं। सीबीआई ने अन्य आरोपियों के पास से एक करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
सीबीआई का कहना है कि ये आरोपी विशेष आर्थिक जोन में दलालों के जरिये जमीन का आवंटन करके धन की उगाही कर रहे थे और आयातित वस्तुओं को शुल्क का भुगतान किये बिना बेच रहे थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in