मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि इतिहास, संस्कृति और आपसी सम्मान के संदर्भ में भारत और कुवैत के बहुआयामी संबंध हैं। कुवैत की समाचार एजेंसी कुना के साथ एक साक्षात्कार में श्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों के संबंध ऊर्जा, व्यापार और निवेश से भी आगे हैं। उन्होंने कहा कि व्यापार और वाणिज्य, द्विपक्षीय संबंधों के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार लगातार बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में भागीदारी द्विपक्षीय व्यापार को विशिष्ट स्थान देती है।
जानकारी के लिए बता दें कि,श्री मोदी ने कहा कि औषधि उद्योग, स्वास्थ्य, प्रौद्योगिकी, डिजिटल नवाचार और वस्त्र जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करने की बहुत संभावना है। श्री उन्होंने कहा कि जीवंत भारतवंशी लोग इस मित्रता को और मजबूत कर रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि भारत की सॉफ्टपावर उसकी वैश्विक पहुंच को किस प्रकार प्रभावित कर सकती है, प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की सभ्यता के मूल्य और धरोहर उसकी सॉफ्टपावर की आधारशिला हैं। श्री मोदी ने कहा कि पिछले एक दशक में भारत की सॉफ्टपावर बढ़ी है और विश्व में देश का कद भी ऊंचा हुआ है।
Image Source : PTI
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें