मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रविवार रात को खेले गए तीसरे वनडे मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 36 रनों से हरा मैच अपने नाम किया। इसी के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया। वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने सइम अयूब की बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद सूफियान मुकीम की शानदार गेंदबाजी के दम पर ये जीत हासिल की। ये पहली बार है जब दक्षिण अफ्रीका को किसी टीम ने उसके ही घर में द्विपक्षीय वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बनी है। बारिश के कारण ये मैच 47 ओवर प्रति पारी का कर दिया गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 9 विकेट खोकर 308 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की टीम 271 रन ही बना सकी और मैच हार गई। अयूब को उनकी बेहतरीन शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 94 गेंदों पर 101 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 13 चौके और दो छक्के शामिल रहे। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एक बार फिर फेल रहे। उन्हें नसीम शाह ने अयूब के हाथों कैच कराया। दूसरे सलामी बल्लेबाज टोनी डी जॉर्जी को शाहीन शाह अफरीदी ने अपनी ही गेंद पर कैच किया। एडेन मार्करम को सूफियान मुकीम ने अपना पहला शिकार बनाते हुए साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका दिया। मार्करम ने 19 रन ही बनाए। हेनरिक क्लासेन का बल्ला एक बार फिर चला और उन्होंने एक छोर से तेजी से रन बनाए। हालांकि, इस बार भी उन्हें दूसरे छोर से समर्थन नहीं मिला। डेविड मिलर तीन रन ही बना सके। मार्को यानसेन 26 रन बनाकर आउट हो गए। क्लासेन को शाहीन ने अपना शिकार बनाया। उन्होंने 43 गेंदों पर 12 चौके और दो छक्कों की मदद से 81 रन बनाए। कोर्बिन बोश्च 40 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। पाकिस्तान के लिए मुकीम ने चार विकेट लिए। अफरीदी और नसीम के हिस्से दो-दो विकेट आए। मोहम्मद हसनैन और अयूब के हिस्से एक-एक सफलता आई।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही थी। अबदुल्ला शफीक गोल्डन डक का शिकार हो गए थे। पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर कगिसो रबाडा ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि, इसके बाद बाबर आजम और अयूब ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर 114 रन जोड़े। बाबर आजम को 52 के निजी स्कोर पर क्वेन मफाका ने अपना शिकार बनाया। अयूब को फिर मोहम्मद रिजवान का साथ मिला। दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 208 रनों तक पहुंचा दिया। यहां अयूब की पारी का अंत हो गया। कामरान गुलाम अगली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। रिजवान 53 रन बनाकर टीम के पांचवें विकेट के तौर पर आउट हुए। सलमान अगा अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 33 गेंदों पर 48 रन बनाए। तैयब ताहिर ने 28 रनों की पारी खेली। नसीम शाह पांच रन बनाकर नाबाद रहे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें