मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्मृति मंधाना की 91 रनों की पारी के बाद रेणुका सिंह की शानदार गेंदबाजी के चलते भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम को 211 रन से रौंदा। कोटाम्बी स्टेडियम, वडोदरा में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 314 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज टीम 103 रन पर ही ढेर हो गई। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के बीच पहले विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी हुई। 24वें ओवर में भारत को पहला झटका लगा। रावल ने 69 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली। 32वें ओवर में मंधाना LBW आउट हुईं। वह शतक से चूक गईं। उन्होंने 102 गेंदों पर 91 रन बनाए। इस दौरान भारतीय सलामी बल्लेबाज ने 13 चौके लगाए। 41वें ओवर में हरलीन देओल बोल्ड हुईं। उन्होंने 50 गेंदों का सामना किया और 44 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर 34 के स्कोर पर रन आउट हुईं। इसके बाद ऋचा घोष ने 13 गेंदों पर 26 रन, जेमिमा रोड्रिग्स ने 19 गेंदों पर 31 रन की पारी खेलकर तेजी से स्कोर को बढ़ाया। दीप्ति शर्मा 14 और प्रिया मिश्रा 1 रन बनाकर नाबाद रहीं। वेस्टइंडीज की ओर से जेदा जेम्स ने 5 विकेट अपने नाम किए।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 315 रनों के लक्ष्य को चेज करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत ही बेहद खराब रही। पहली ही गेंद पर कियाना जोसेफ रन आउट हुईं। कप्तान हेली मैथ्यूज का भी खाता नहीं खुला। इसके बाद डींड्रा डॉटिन ने 8 रन, राशदा विलियम्स ने 3 रन, आलिया एलेने ने 13 रन और शबिका गजनबी ने 3 रन बनाए। इसके बाद जैदा जेम्स ने 9, विकेटकीपर शेमाइन कैंपबेल 21, करिश्मा रामहरैक ने 11 और शमिलिया कॉनेल ने 8 रन की पारी खेली। अफी फ्लेचर 24 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत की ओर से रेणुका ठाकुर ने अपने कोटे के 10 ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा प्रिया मिश्रा ने 2 और तीतास साधु-दीप्ति शर्मा को 1-1 सफलता मिली।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें