मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रोजगार मेला के तहत नवनियुक्त 71000 लोगों को नियुक्ति पत्र बांटे। इस अवसर पर पीएम ने कहा कि देश को आगे ले जाने के लिए युवा प्रतिभाओं के स्किल को निखारने की जरूरत है। पीएम ने कहा कि देश को आगे ले जाने के लिए युवा प्रतिभाओं की क्षमता को निखारना जरूरी है। यह जिम्मेदारी देश की शिक्षा व्यवस्था पर है, यही वजह है कि दशकों से देश को नए भारत के निर्माण के लिए आधुनिक शिक्षा व्यवस्था की जरूरत महसूस हो रही थी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीएम ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जरिए अब देश उस दिशा में आगे बढ़ चुका है। पहले कई तरह की पाबंदियों के चलते शिक्षा व्यवस्था अक्सर छात्रों पर बोझ बन जाती थी, लेकिन अब यह उन्हें नए विकल्प दे रही है। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि पहले ग्रामीण, दलित, पिछड़े और आदिवासी समुदायों के युवाओं के लिए भाषा एक बड़ी बाधा हुआ करती थी। उन्होंने कहा कि हमने मातृभाषा में पढ़ाने और उसी में परीक्षा आयोजित करने की नीति शुरू की। पीएम ने कहा कि हमारी सरकार युवाओं को 13 अलग-अलग भाषाओं में भर्ती परीक्षा देने का विकल्प दे रही है। आज सीमावर्ती क्षेत्रों में युवाओं को स्थायी सरकारी नौकरी देने के लिए विशेष भर्ती रैलियां आयोजित की जा रही हैं। अभी तक 50 हजार से अधिक युवाओं को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में नियुक्ति पत्र मिल चुके हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें