दिल्ली : आयकर विभाग की 20 से अधिक टीमों ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो सहित कई निजी हॉस्पिटलों पर छापे मारे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देर रात तक जारी रही इस कार्रवाई में जरूरी कागजात, मोबाइल फोन और लैपटॉप भी बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही अस्पताल मालिकों के आवास पर भी तलाशी ली गई।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को आयकर विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। आयकर विभाग ने नोएडा में मेट्रो हॉस्पिटल पर छापे मारे हैं। इसी के साथ फरीदाबाद में भी चार बड़े अस्पतालों में IT ने रेड डाली है। जानकारी के अनुसार, आईटी ने नोएडा के अतिरिक्त गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित लगभग 20 स्थानों पर छापेमारी की है।