कड़ाके की ठंड की चपेट में नैनीताल, ऊंची चोटियों पर बर्फबारी की चेतावनी; छह डिग्री पहुंचा नीचे का पारा

0
26
कड़ाके की ठंड की चपेट में नैनीताल, ऊंची चोटियों पर बर्फबारी की चेतावनी; छह डिग्री पहुंचा नीचे का पारा

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य मौसम विभाग ने एक बार फिर ऊंची चोटियों में बर्फबारी की चेतावनी जारी कर दी है। मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा, सोमवार को हल्की बूंदाबांदी के साथ सरोवर नगरी कड़ाके की ठंड की चपेट में है। नगर में सुबह से मौसम सर्द बना हुआ था। दिन में कुछ देर के लिए सूर्यदेव प्रकट भी हुए तो बादलों ने पुनः आसमान गिरफ्त में ले लिया। सर्द हवाएं ठंड में खासा वृद्धि कर गई। लोग हीटर व आग के सहारे दिन काटने को मजबूर हुए। विभिन्न शहरों से पहुंचे सैलानी भी ठंड में दो चार हुए। गिरते तापमान ने हिमपात की आस जगा दी हैं और मौसम विभाग ने भी 25 सौ मीटर से ऊंचाई वाली चोटियों में हिमपात का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके चलते नगर की ऊंची चोटियों में हिमपात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। स्नोव्यू, टिफिन टॉप, व चायनापीक की चोटी में मौसम का दूसरा हिमपात हो सकता है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग देहरादून के मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चला है। जिसका असर मंगलवार तक रहेगा। इस बीच निचले स्थानों में हल्की बारिश की संभावना है, जबकि ऊंचाई वाले जगहों पर हिम वर्षा होगी। इसके दो दिन बाद 27 व 28 दिसंबर पुनः एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। जिसका असर राज्य में देखने को मिलेगा। इधर, जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान 16 व न्यूनतम छह डिग्री सेल्सियस रहा। आद्रता अधिकतम 82 व न्यूनतम 60 प्रतिशत रही। क्रिसमस से पहले बढ़ा पर्यटन सरोवर नगरी में क्रिसमस से पहले पर्यटकों की आमद बढ़ी है। सोमवार को सर्द मौसम के बीच पर्यटक वाहनों की आमद बनी रही। सुबह से दोपहर तक सड़कों पर वाहनों की कतार लगी रही। माल रोड के होटल संचालक राज कुंवर के अनुसार अब पर्यटकों के आने का सिलसिला नए साल तक जारी रहेगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here