मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई में मशहूर बॉलीवुड सिंगर शान की आवासीय इमारत में मंगलवार की सुबह आग लग गई। ये आग फॉर्च्यून एन्क्लेव की सातवीं मंजिल लगी थी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आग लगने के कुछ देर बाद ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं और आग भुजाने काम शुरू हो गया था। घटना में अभी तक किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है। बता दें कि शान इसी बिल्डिंग के 11वीं मंजिल पर रहते हैं। हालांकि सिंगर के फ्लोर तक आग को पहुंचने से पहले उसे बुझा दिया गया था। घटना के दौरान शान अपने घर पर मौजूद थे या नहीं इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दमकल की गाड़ियों के मौके पर पहुंचने के बाद आग पर काबू पा लिया गया। राहत की बात ये है कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। इस दौरान बिल्डिंग में रहने वाले भी लोग बाहर आ गए थे जिसके बाद सभी को सेफ्टी के साथ बिल्डिंग से दूर कर दिया गया था। इस दौरान 80 साल की एक महिला को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि इमारत में अचानक ही शॉर्ट-सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। हालांकि अभी मामले की जांच जारी है। सिंगर की तरफ से घटना पर कोई बयान सामने नहीं आया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख सिंगर के फैंस काफी परेशान हो रहे हैं। हालांकि एएनआई के मुताबिक किसी के घायल होने की खबर नहीं आई है जिसका मतलब माना जा रहा है कि शान भी सेफ हैं जो एक राहत की बात है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें