दिल्ली में आम आदमी पार्टी को चुनाव से पहले झटका, मटिया महल से पूर्व विधायक असीम अहमद खान कांग्रेस में हुए शामिल

0
36
दिल्ली में आम आदमी पार्टी को चुनाव से पहले झटका, मटिया महल से पूर्व विधायक असीम अहमद खान कांग्रेस में हुए शामिल

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (आप) को झटका दिया है। दरअसल, आप के पूर्व विधायक असीम अहमद खान ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। वह मटिया महल सीट से विधानसभा सदस्य चुने गए थे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव की उपस्थिति में असीम खान को पार्टी में शामिल कराया गया। बता दें, चुनाव की घोषणा से पहले ही कई नेता दल-बदल कर रहे हैं।  बता दें, 2015 के विधानसभा के चुनाव में असीम मटिया महल सीट से जीते थे, जिसके बाद उन्हें मंत्रिमंडल में खाद्य आपूर्ति मंत्री का पद दिया गया था। भ्रष्टाचार के एक मामले में स्टिंग जारी होने के बाद उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। देवेंद्र यादव ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि आज मटियामहल विधानसभा से असीम जी को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। असीम जी ने यह महत्वपूर्ण निर्णय कांग्रेस पार्टी की विचारधारा एवं रीति-नीति से प्रेरित होकर लिया है। आपका कांग्रेस परिवार में हार्दिक स्वागत है। मुझे पूरा विश्वास है कि आपके नेतृत्व में पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली में 2025 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दल बदलने का खेल जारी है। चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। मटिया महल के पूर्व विधायक असीम अहमद खान सोमवार (23 दिसंबर) को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव की उपस्थिति में असीम खान ने पार्टी का हाथ थामा। दिल्ली चुनाव से ठीक पहले ये सियासी घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है, जब आम आदमी पार्टी की ओर से घोषित मटिया महल सीट के प्रत्याशी शोएब इकबाल को बदले जाने की अटकलें चल रही हैं। उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार किया है। चर्चा ये भी है कि मटिया महल से शोएब इकबाल की जगह उनके बेटे आले मोहम्मद इकबाल चुनाव लड़ सकते हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here