बेन स्टोक्स एक बार फिर चोटिल हो गए हैं। इंजरी इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान स्टोक्स का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही है। इस बार की इंजरी ने स्टोक्स को कम से कम तीन महीनों के लिए क्रिकेट से दूर कर दिया। स्टोक्स की इंजरी की जानकारी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से आधिकारिक तौर पर दी गई। इससे पहले इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान अगस्त में चोटिल हुए थे। गौर करने वाली बात यहै कि अगस्त में भी स्टोक्स को हैमस्ट्रिंग की इंजरी हुई थी और अब एक बार फिर उन्हें हैमस्ट्रिंग की इंजरी हुई है। हाल ही में इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा किया था। सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट में स्टोक्स इंजरी का शिकार हुए। इस मुकाबले में इंग्लिश टीम को 423 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 से जीत अपने नाम की।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने स्टोक्स लेकर जारी किए अपडेट में बताया कि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान को कम से कम तीन महीने के लिए सभी क्रिकेट से बाहर कर दिया गया है क्योंकि आगे के आकलन में पता चला कि उनके बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट है। आगे बताया गया कि जनवरी में स्टोक्स की सर्जरी होगी। बता दें कि स्टोक्स अगस्त में भी हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हुए थे, जब वह मेंस हंड्रेड में मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स के खिलाफ नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की तरफ से खेल रहे थे। इस इंजरी ने स्टोक्स को करीब 2 महीनों तक क्रिकेट से दूर रखा था। इंजरी से वापसी करने के बाद स्टोक्स को एक करीब एक महीना ही गुजरा था कि वह दोबारा इंजरी का शिकार हो गए। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार स्टोक्स की वापसी कब होती है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें