मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का एलान हो गया है। बीसीसीआई की महिला चयन समिति ने टीम की घोषणा की। भारत की महिला अंडर-19 टीम की कप्तानी निकी प्रसाद करेंगी, जबकि सानिका चालके उप-कप्तान होंगी। यह टूर्नामेंट मलेशिया के कुआलालुंपुर में 18 जनवरी 2025 से 2 फरवरी 2025 तक चलेगा। स्क्वाड में उन 14 प्लेयर्स को रिटेन किया हैं, जो एशिया कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे। एकमात्र बदलाव के रूप में तेज गेंदबाज वैष्णवी एस को नंदना एस की जगह लिया गया है। इसके साथ टीम में कमलिनी जी और भाविका अहिरे के रूप में दो विकेटकीपर हैं, जबकि तीन स्टैंडबाय खिलाड़ी नंदना एस, इरा जे और अनादि टी को भी टीम में जगह मिली हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दरअसल, डिफेंडिंग चैंपियन इंडिया को मलेशिया, वेस्टइंडीज, श्रीलंका ग्रुप-ए में रखा गया है। भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 19 जनवरी को कुआलालुंपुर में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेलकर करेगी। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है। हर 4 ग्रुप में 4-4 टीमों को रखा गया है। हर ग्रुप की शीर्ष की टीमें सुपर सिक्स स्टेज में जाएगी। सुपर सिक्स स्टेज की टीमों को दो ग्रुप में शामिल किया जाएगा। पहला ग्रुप- जहां ग्रुप ए और डी की टॉप तीन टीमें रहेगी। ग्रुप 2- जहां तीन टॉप टीमें ग्रुप बी और सी की रहेगी। इसके बाद हर टीम दूसरे ग्रुप की टीम. जिन्होंने क्वालिफाई किया है, उनके खिलाफ 2-2 मैच खेलेगी। इसके बाद टॉप की दो टीमें सुपर सिक्स ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंचेगी, जो कि 31 जनवरी को होना है, जबकि फाइनल मैच 2 फरवरी को होगा। 2023 में खेले गए विश्व कप में हिस्सा लेने वाली टीमें (ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज) ने इस प्रतियोगिता में जगह बनाई, जबकि मलेशिया को मेजबान होने के चलते सीधी एंट्री मिली। नेपाल, नाइजीरिया, समोआ, स्कॉटलैंड और अमेरिका ने क्षेत्रीय टूर्नामेंट जीत कर प्रतियोगिता में अपनी जगह सुरक्षित की।
भारतीय अंडर-19 टीम:
निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके (उप-कप्तान), जी तृषा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका अहीर (विकेटकीपर), ईश्वरी आवसरे, मिथिला विनोद, जोशिता वी जे, सोनम यादव, परिणीता सिसोदिया, केसरी दृष्टि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस।
रिजर्व खिलाड़ी: नंधना एस, इरा जे, अनादी टी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें