केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से बीरभूम हिंसा मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इस हिंसा में घरों में आग लगा दिए जाने के बाद दस लोगों की जान गई थी। पश्चिम बंगाल से भारतीय जनता पार्टी के 9 सांसदों के शिष्टमंडल ने नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और इस मामले में उनके हस्तक्षेप और दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की।
भारतीय जनता पार्टी ने भी पश्चिम बंगाल सरकार से बीरभूम के रामपुर हाट में हुई हिंसा के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। भाजपा ने पीडितों के लिए राहत और इलाके में कानून व्यवस्था मजबूत करने की भी मांग की।
भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने तथ्यों का पता लगाने के लिए पांच सदस्यों की समिति बनाई है, जो घटनास्थल पर जाकर सबूत एकत्र करेगी। समिति में दो राज्यसभा सांसद -बृजलाल और के.सी. राममूर्ति तथा दो लोकसभा सांसद- सत्यपाल सिंह और सुकांत मजुमदार हैं। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता भारती घोष भी समिति की सदस्य हैं।
courtesy newsonair