मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कल खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने 67वीं नेशनल शॉटगन चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी है। सारंग ने कहा, “हमारे खिलाड़ियों ने स्कीट इवेंट्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। यह उपलब्धि खिलाड़ियों की मेहनत और प्रशिक्षकों के समर्पण का परिणाम है।”
उल्लेखनीय की यह प्रतियोगिता 11 दिसंबर 2024 से 19 जनवरी 2025 तक नई दिल्ली में हो रही है।
विजेताओं की सूची: Skeet Mixed Event Junior, स्वर्ण पदक : मानसी रघुवंशी, ज्योतिरादित्य सिंह सिसोदिया Junior Skeet Event, रजत पदक : वंशिका तिवारी Senior Skeet Team Women, कांस्य पदक : शिवानी रायकवार, वंशिका तिवारी, मानसी रघुवंशी Junior Skeet Team Women, स्वर्ण पदक : शिवानी रायकवार, काजल सिंह बघेल, मानसी रघुवंशी Junior Skeet Team Men, रजत पदक : ज्योतिरादित्य सिंह सिसोदिया, दुष्यंत विजय भारद्वाज, उदयमान, कुल पदक: स्वर्ण : 2, रजत : 2, कांस्य : 1 ।
खेल मंत्री सारंग ने सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह सफलता आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: mpinfo.org