मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर को आरआरटीएस के न्यू अशोक नगर और आनंद विहार स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी पहले दिल्ली से हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
नमो भारत ट्रेन में सवार होकर अशोक नगर पहुंचेंगे
हिंडन एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सड़क मार्ग से साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पहुंचेंगे। जहां से नमो भारत ट्रेन में सवार होकर अशोक नगर पहुंचेंगे, इसके बाद आनंद विहार आरआरटीएस स्टेशन पहुंचकर उद्वाटन करेंगे। हालांकि प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम अभी तक जारी नहीं किया गया है।
पुलिस और प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू की
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों के पास प्रस्तावित कार्यक्रम आया है। इसी के आधार पर पुलिस और प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू की है। दिनभर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी साहिबाबाद से अशोक नगर रूट पर सुरक्षा का जायजा लेते रहे। एसपीजी की टीम भी अधिकारियों के साथ रही। पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर एसपीजी के साथ पुलिस अफसरों की मैराथन बैठक शुरू हो गई है। जो पांच घंटे चली। बैठक में पुलिस, प्रशासन, नगर निगम, जीडीए, लोक निर्माण विभाग, एनसीआरटीसी और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें