बठिंडा: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बठिंडा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इसमें आठ लोगों के मारे जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि एक बस दुर्घटना का शिकार हो गयी। इसमें पांच लोगों की मौत पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं 18 यात्री घायल बताये जा रहे हैं, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पंजाब में भीषण सड़क हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना को लेकर बठिंडा शहरी विधायक जगरूप सिंह गिल ने कहा कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन ने इलाज के दौरान गंभीर चोटों के कारण दम तोड़ दिया। गिल को बठिंडा के सिविल सर्जन डॉ. रमनदीप सिंगला ने जानकारी दी। जब उन्होंने बठिंडा शहर के शहीद भाई मणि सिंह सिविल अस्पताल का दौरा किया, जहां वर्तमान में 18 घायल यात्रियों का इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, यह भीषण सड़क हादसा बठिंडा के जीवन सिंह वाला गांव के पास हुआ, जब एक बस पुल से टकराने के बाद नाले में गिर गई। एनडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान चल रहा है। निजी बस तलवंडी साबो से बठिंडा शहर जा रही थी, तभी फिसलकर नाले में गिर गई। बचाव कार्यों की निगरानी के लिए शीर्ष नागरिक और पुलिस अधिकारी मौके पर हैं।
खालिस्तानी आतंकियों के शव पंजाब ले जा रही एम्बुलेंस का एक्सीडेंट
बताते चलें कि पंजाब पुलिस व उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त कारवाई में मारे गए खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के तीन आतंकियों के शवों को लेकर पंजाब जा रही एम्बुलेंस का मंगलवार देर रात एक्सीडेंट हो गया। रामपुर बाईपास पर अज्ञात वाहन ने एम्बुलेंस को टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद क्षतिग्रस्त एम्बुलेंस से तीनों आतंकियों के शवों को दूसरी एम्बुलेंस में ट्रांसफर कराया और पंजाब के लिए रवाना किया।
गनीमत रही की इस दुर्घटना में एम्बुलेंस में सवार पंजाब पुलिस के कर्मचारी और ड्राइवर बाल-बाल बच गए। रामपुर के पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा ने आज तक को फोन पर इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि देर रात पीलीभीत से तीन आतंकियों के शवों को पंजाब ले जाते समय रामपुर बाईपास पर एम्बुलेंस को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. एक्सीडेंट के बाद एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और तीनों शवो को दूसरे एम्बुलेंस में ट्रांसफर कर पंजाब के लिए रवाना कर दिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala