इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में अमरीका के सकल घरेलू उत्पाद में 0.9 प्रतिशत की दर से कमी आई है। अर्थव्यवस्था में लगातार दूसरी तिमाही में गिरावट, मंदी का संकेत है। अमरीकी वाणिज्य विभाग के आकलन के अनुसार पहली तिमाही में भी सकल घरेलू उत्पाद में 1.6 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी थी।
अनुमान जारी होने के एक दिन पहले ही फेडरल रिजर्व ने महंगाई पर नियंत्रण के लिए ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। यह 40 वर्ष में सबसे ऊंची ब्याज दर है। इस वर्ष ब्याज दरों में दूसरी बार बढ़ोतरी और सकल घरेलू उत्पाद में गिरावट को देखते हुए विशेषज्ञों को अर्थव्यवस्था में मंदी का अनुमान है।
राष्ट्रपति जो. बाइडेन ने कहा है कि बढ़ती महंगाई के बीच विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में मंदी आश्चर्य की बात नहीं है। राष्ट्रपति बाइडेन ने एक बयान में स्वीकार किया कि आर्थिक वृद्धि दर में कमी आ रही है, लेकिन नीतियां सही रास्ते पर हैं और अमरीका इसके बाद और मजबूत और सुरक्षित होकर उभरेगा।
Courtesy : newsonair.gov.in
Image Source : newsonair.gov.in