दिल्ली: वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए फर्जीवाड़ा, नकली दस्तावेज जमा करने वालों पर एफआईआर

0
20
दिल्ली: वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए फर्जीवाड़ा, नकली दस्तावेज जमा करने वालों पर एफआईआर

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए लोग पहचान व आवास से जुड़े फर्जी प्रमाण पत्र जमा करवा रहे हैं। निर्वाचन विभाग ने ऐसे मामलों को गंभीरता से लिया है। विभाग की छानबीन में प्राथमिक तौर पर पाया गया है कि फर्जी कागजात जानबूझकर जमा करवाए गए हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ अब निर्वाचन विभाग संबंधित थााना में एफआईआर दर्ज करवाने में जुट गया है। बिंदापुर, द्वारका नार्थ व एनआईए थाना में इस तरह के मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज कर रही है। दक्षिण पश्चिम जिला निर्वाचन विभाग की ओर से जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों द्वारका नॉर्थ व बिंदापुर में इस बारे में शिकायत की गई है। दोनों ही मामलों में कापसहेड़ा की एसडीएम ने छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिंदापुर थाना पुलिस को जिन दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा गया है उनमें इंदरजीत व बुलबुल शामिल है। वहीं, द्वारका नार्थ थाना पुलिस को जिन चार लोगों पर एफआईआर दर्ज करने को कहा गया है, उनमें संपत, शांति, प्रमिला व राजधर सिंह शामिल हैं। बुलबुल व इंदरजीत ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया था। आवेदन में जो दस्तावेज अपलोड किए गए थे, उसमें आधार फर्जी पाया गया। इसी तरह का मामला द्वारका सेक्टर 17 में भी पाया गया। नरेला विधानसभा क्षेत्र की मतदाता पंजीकरण अधिकारी ने एनआईए (नरेला इंडस्ट्रियल एरिया) थाना पुलिस को शिवा राठी, राजकुमार राठी, पंकज जैन, रोहित सिंघल, अमित धारीवाल, शुभम बैसला, सुमित कुमार, पर मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए फर्जी बिजली बिल जमा करने का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here