राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने गुरुवार को केरल के राज्यपाल पद की शपथ ली। राजभवन में आयोजित एक समारोह में केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नितिन मधुकर जामदार ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, मंत्रिपरिषद के सदस्य, विपक्षी नेता, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। राजेंद्र अर्लेकर पहले बिहार के राज्यपाल के रूप में कार्यरत थे।
केरल के 23वें राज्यपाल के तौर पर राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने गुरुवार को राजभवन में शपथ ली। केरल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नितिन मधुकर जामदार ने उनको राज्यपाल पद की शपथ दिलाई। वे आरिफ मोहम्मद खान की जगह केरल के राज्यपाल बने हैं। शपथ ग्रहण समारोह में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, उनके मंत्रिमंडल सहयोगी और कई राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता शामिल रहे। इससे पहले केरल पहुंचने पर आर्लेकर का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, स्पीकर एएन शमसीर, मंत्री के राजन और रामचंद्रन कदन्नापल्ली ने स्वागत किया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें