मुंबई: आज़ादी के अमृत महोत्सव के चलते और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर राष्ट्रीय ध्वज की मांग सभी जगह बढ़ते जा रही है। इसी के चलते मुंबई से द फ्लैग कॉरपोरेशन से ज्ञान शाह ने कहा, “हमारे पास नवी मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन से ऑर्डर है। BMC से भी बात चल रही है। पहले हज़ारों की संख्या में मांग थी, अब लाखों में मांग है।”
इससे ज़ाहिर है कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के चलते स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रीय ध्वज की मांग काफी बढ़ गई है।
News & Image Source : Twitter (@AHindinews)