मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा में ईकोटेक एक कोतवाली क्षेत्र के सिकंद्रापुर में काटी जा रही अवैध कॉलोनी पर बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन का बुलडोजर चला दिया। एडीएम न्यायिक भैर पाल सिंह की अगुवाई में पुलिस प्रशासन की टीम जमीन को कब्जा मुक्त कराने पहुंची। करीब सौ करोड़ रुपये की जमीन को प्रशासन ने भूमाफिया से कब्जा मुक्त कराया है। एडीएम न्यायिक ने बताया कि सिकंद्रापुर गांव में अवैध कॉलोनी काटी जा रही थी। भूमाफिया करीब सौ करोड़ रुपये की जमीन पर अवैध तरीके से कॉलोनी काट रहे थे। पुलिस प्रशासन की टीम ने कब्जा मुक्त करा दिया है। उन्होंने बताया कि जमीन डूब क्षेत्र में थी। शिकायत मिलने पर लेखपाल जांच करने के लिए पहुंचे थे। जांच में पाया गया कि जमीन राज्य सरकार की सीलिंग भूमि है। जहां लोटस व वेदा नाम पर भूमाफिया फार्म हाउस बनाकर अवैध निर्माण कर रहे थे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वहीं, बृहस्पतिवार को छह जेसीबी माशीन के साथ प्रशासनिक अमला पुलिस बल के साथ जमीन को कब्जा मुक्त कराने पहुंचा। इस दौरान प्रशासन की टीम को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। एडीएम न्यायिक ने बताया कि डूब क्षेत्र में निर्माण नहीं किया जा सकता। डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। कब्जा मुक्त कराने के दौरान उप जिलाधिकारी चारूल यादव, तहसीलदार अजय कुमार समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें