मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नक्सल प्रभावित गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं। पुलिस अधीक्षक (एएसपी) जितेंद्र चंद्राकर ने बताया की टीम ने जानकारी मिलते ही जंगल का घेराव कर लिया था, जिसके बाद एनकाउंटर में तीन नक्सली ढेर कर दिए गए। इससे पहले अमित शाह के दौरे से पहले नारायणपुर में दक्षिण अबूझमाड़ में गुरुवार सुबह नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सात नक्सली ढेर कर दिए गए थे। पुलिस को सात नक्सलियों के शव मिले थे। वहीं, कुछ महीने पहले सुकमा में भी सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई थी। इस ऑपरेशन में भारी मात्रा में हथियार जब्त किए गए थे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के इंदागांव थाना क्षेत्र के सोरनामाल जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ के जवानों ने इस एनकाउंटर में तीन नक्सलियों को मार गिराया है। सर्च ऑपरेशन के लिए कुल तीन सौ सैनिक देर रात निकले थे। ओडिशा के नवरंगपुर से आए सैनिकों ने भी घेराबंदी की है। यह सर्च ऑपरेशन खुफिया सूचना के आधार पर शुरू किया गया था। पुलिस अधीक्षक ने पुष्टि की है कि अब तक तीन नक्सली मारे गए हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें