मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका में भारतीय मूल के छह नवनिर्वाचित सांसदों ने शुक्रवार को प्रतिनिधि सभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। अमेरिकी संसद के निचले सदन में पहली बार छह भारतवंशी पहुंचे हैं, जिनमें से चार हिंदू हैं। सभी डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी के रूप में निर्वाचित हुए हैं। भारतवंशी सांसदों में अमी बेरा, रो खन्ना, राजा कृष्णमूर्ति, प्रमिला जयपाल, श्री थानेदार और सुहास सुब्रमण्यम शामिल हैं। अमी बेरा ने एक्स पोस्ट में कहा कि 12 वर्ष पहले वह कांग्रेस (संसद) में अकेले और अमेरिकी इतिहास में तीसरे भारतवंशी सदस्य थे। डेमोक्रेटिक दलीप सिंह सौंद 1957 में पहले भारतवंशी सांसद चुने गए थे। वह लगातार तीन बार प्रतिनिधि सभा पहुंचने वाले पहले सिख थे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उनके बाद बॉबी जिंदल प्रतिनिधि सभा पहुंचने वाले दूसरे भारतवंशी थे। वह लुसियाना के दो बार गवर्नर भी बने। कैलिफोर्निया के सातवें कांग्रेस जिले से निर्वाचित बेरा ने लगातार सातवीं बार शपथ ली है। वर्जीनिया के 10वें कांग्रेस जिले से निर्वाचित सुहास प्रतिनिधि सभा में सबसे नए भारतवंशी सदस्य हैं। मिशिगन के 13वें कांग्रेस जिले से श्री थानेदार चुने गए हैं। प्रतिनिधि सभा में कैलिफोर्निया के 17वें कांग्रेस जिले का रो खन्ना और इलिनोइस के आठवें कांग्रेस जिले का राजा कृष्णमूर्ति प्रतिनिधित्व करेंगे। भारतवंशी महिला सांसद प्रमिला जयपाल वॉशिंगटन के सातवें कांग्रेस जिले से चुनी गई हैं। वह इस सदन में पहली और अकेली भारतवंशी महिला सांसद हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें