मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तीर्थराज में महाकुंभ 2025 में आध्यात्मिकता और नवीनता का अनूठा संगम होने जा रहा है। दुनिया भर के लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र यह प्रतिष्ठित उत्सव लोगों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए आधुनिक तकनीक को अपना रहा है। इसके महाकवरेज के लिए देश-दुनिया की मीडिया भी उत्सुक है। यहां अब तक 82 देशों की मीडिया ने कवरेज के लिए आवेदन किया है। उच्च तकनीक सुरक्षा उपायों से लेकर डिजिटल भूमि आवंटन और स्थिर वर्चुअल रियलिटी अनुभवों सहित महाकुंभ, भक्तों के विश्वास और आयोजन की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत तथा परंपराओं को नए तरीके से परिभाषित कर रहा है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एडीएम मेला विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि यूरोपीय देशों से ज्यादा मीडिया समूह महाकुंभ का कवरेज करने के लिए आ रहे हैं। अमेरिका, आस्ट्रेलिया से भी बड़ी संख्या में चैनल कवरेज को आ रहे हैं। खाड़ी देशों के साथ ही अफ्रीकी राष्ट्रों की भी मीडिया पहुंचने वाली है। ज्यादातर मीडिया समूह 11 या 12 जनवरी तक यहां पहुंच जाएंगे। एडीएम ने बताया कि परेड में इनके रुकने के लिए इंटरनेशनल मीडिया हाउस शिविर लगभग तैयार हो चुका है। इसके अलावा मीडिया सेंटर भी परेड में बनाया जा रहा है। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगले दौरे में कर सकते हैं। मुख्यमंत्री का महाकुंभ में अगले हफ्ते में कार्यक्रम प्रस्तावित है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें