सड़क हादसे में भाजपा के 2 चर्चित नेताओं की मौत, कोलकाता-मुंबई एनएच पर हुई दुर्घटना

0
16
Accident
(Representative Image)

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता-मुंबई राजमार्ग पर शनिवार की रात स्थित संबलपुर जिला के बुर्ला थाना अंतर्गत कटापाली गांव के निकट घटित सड़क हादसे में भाजपा के दो जाने माने नेताओं की मौत हो गई, जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए बुर्ला हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। उधर, इस हादसे के बाद मृतकों के परिवार, समर्थक और भाजपा नेताओं ने इसे साजिश के तहत हत्या का मामला बताया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह सड़क हादसा शनिवार की देर रात करीब डेढ़ बजे की है। हाल ही में, रेंगाली के पूर्व विधायक नाऊरी नायक के घनिष्ठ सहयोगी गौशाला भाजपा मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र नायक, कर्डोला ग्रामपंचायत के पूर्व सरपंच मुरली छुरिया समेत अन्य दो कार्यकर्ता भुवनेश्वर गए थे।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वहां पूर्व विधायक नायक के आवास में रहने के बाद शनिवार की शाम कार से वापस अपने गांव लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। कोलकाता-मुंबई राजमार्ग पर स्थित स्थानीय कटापाली गांव के निकट पीछे से आती एक तेज रफ्तार हाइवा ने कार को दो बार टक्कर मारी। इस हादसे में मंडल अध्यक्ष देवेंद्र नायक और पूर्व सरपंच मुरली छुरिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार अन्य दो कार्यकर्ता घायल हो गए। इस हादसे के बाद हाइवा चालक भागकर गौशाला पुलिस चौकी पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। इस हादसे की खबर लगते ही पुलिस घटनास्थ ल पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार से मृतकों और घायलों को निकला और बुर्ला हास्पिटल भेज दिया, जहां दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा है। भाजपा के दो जानेमाने नेताओं की ऐसी मौत को लेकर उनके परिवार और समर्थकों की ओर से इसे किसी साजिश के तहत हत्या का मामला बताया जा रहा है। मामला सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं की मौत का होने से पुलिस भी इस घटना को लेकर गंभीर है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। रविवार के दिन, पोस्टमार्टम के बाद दोनों नेताओं का शव उनके परिवार को सौंप दिया गया। हालांकि, परिवार के लोगों ने खुलकर किसी के खिलाफ आरोप नहीं लगाया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here