जम्मू-कश्मीर में श्री अमरनाथजी यात्रा बालतल और पहलगाम मार्गों से फिर शुरू हो गई है। खराब मौसम के कारण दो दिन से रुकी यात्रा बालतल से आज सुबह शुरू हुई। बालतल आधार शिविर से रवाना हुए करीब एक हजार श्रद्धालु अमरनाथजी की पवित्र गुफा का ओर बढ़ रहे हैं।
पहलगाम मार्ग से यह यात्रा कल दोपहर बाद शुरू हो गई थी। आज तड़के एक हजार 96 श्रद्धालुओं का पहला जत्था नुनवान आधार शिविर से चंदनवाड़ी की ओर रवाना हुआ । जम्मू-कश्मीर में एक हजार 56 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था कल जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से पुंछ जिले की सीमा से लगे बुड्ढ़ा अमरनाथ मंदिर के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुआ। आकाशवाणी के जम्मू संवाददाता ने बताया कि वार्षिक तीर्थयात्रा को जम्मू के डिविजन आयुक्त और जम्मू कश्मीर पुलिस के जम्मू डिविजन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने झंडी दिखाकर रवाना किया। कोविड-19 महामारी के कारण निलंबित हुई बुड्ढ़ा अमरनाथ यात्रा दो साल के अंतराल के बाद फिर से शुरू हो गई है । पुंछ जिले की मंडी पहाड़ियों में स्थित बुड्ढ़ा अमरनाथ तीर्थ की यात्रा आठ अगस्त को पुंछ में श्री दशनामी अखाड़ा मंदिर से ‘छड़ी मुबारक’ के प्रस्थान के साथ समाप्त होगी। उल्लेखनीय है कि भगवान शिव को समर्पित बाबा बुड्ढ़ा अमरनाथ के मंदिर को ‘चट्टानी बाबा अमरनाथ मंदिर’ के नाम से भी जाना जाता है जो जम्मू से 290 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में स्थित है। इस यात्रा को सुचारू रूप से चलाने के लिए इस मार्ग पर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
courtesy newsonair