महाकुंभ 2025: 70 से अधिक जिलों की फोर्स ने महाकुंभ में संभाली सुरक्षा की कमान

0
17
महाकुंभ 2025: 70 से अधिक जिलों की फोर्स ने महाकुंभ में संभाली सुरक्षा की कमान

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाकुंभ मेला में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 70 से अधिक जिलों की फोर्स तैनात कर दी गई है। इसके तहत 15 हजार पुलिसकर्मी महाकुंभनगर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 400 महिला सुरक्षाकर्मी भी तैनात की गई हैं। तीन पुलिस लाइन में इन जवानों के रुकने और भोजन की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही पुलिस लाइन में ही शस्त्रागार के साथ भंडार गृह और गणना कार्यालय भी तैयार कर लिया गया है। विभिन्न जिलों से आए पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का विशेष इंतजाम किया गया है। पुलिस लाइन की सेंट्रल कैंटीन में सुरक्षा कर्मियों की हाइजीन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। चाय-काफी से लेकर उनके स्वच्छ भोजन तक की पूरी व्यवस्था की गई है। पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक महाकुंभनगर विलास यादव ने बताया कि यहां पर आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रहे हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेला में तैनात सभी पुलिसकर्मियों का पूरा डेटा एक ऐप के माध्यम से सुरक्षित रखा गया है। इसके जरिए सुरक्षाकर्मी का चेहरा स्कैन करते ही पता चल जाता है कि उसका नाम क्या है और वह किस जनपद से भेजा गया है। इसके अलावा सभी पुलिसकर्मियों की डिजिटल अटेंडेंस भी कराई जा रही है। महिलाओं के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है। पुलिस लाइन में अलग से महिला पुलिस कालोनी बनाई गई है, जिसमें 400 महिला पुलिसकर्मियों को रहने की व्यवस्था है। इनके लिए मेस और कैंटीन की अलग से व्यवस्था है। दिव्य और भव्य महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कमिश्नरेट पुलिस चौराहे पर सेल्फ लोडिंग रायफल (एसएलआर) से लैस और मुस्तैद हो गई है। शहर में प्रवेश करने वाले सभी प्रमुख रास्तों पर 10 मोर्चे भी बनाए गए हैं, जहां पर इंसास और जैसे दूसरे अत्याधुनिक असलहों के साथ पुलिस के जवान तैनात हो गए हैं। इसके साथ ही लाइट मशीन गन (एलएमजी) माउंटेड बख्तर बंद गाड़ियां लगातार पेट्रोलिंग करेंगी और मोर्च पर कुछ देर के लिए ठहरेंगी। सड़क पर जिकजैक बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग तेज की गई है। शहर की तरह गंगानगर और यमुनानगर में भी सुरक्षा घेरा मजबूत बनाया गया है। विश्वप्रसिद्ध महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हो रहा है, लेकिन तीर्थयात्री धीरे-धीरे आने लगे हैं। इसको लेकर पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर डा. अजय पाल शर्मा, एन कोलांची, डीसीपी सिटी अभिषेक भारती, डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव और डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत के साथ पुख्ता सुरक्षा की रणनीति तैयार की। सोमवार को अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मंथन कर अभिषेक भारती सड़क पर उतरे और फिर शहर के प्रमुख 10 स्थानों पर मोर्च बनवाए। यहां ठीक वैसी ही व्यवस्था बनाई गई, जैसे जम्मू-कश्मीर में बनाई जाती है। पुलिस के तेज-तर्रार जवानों को एसएलआर, इंसास जैसे हथियार उपलब्ध कराए गए हैं ताकि वह किसी भी स्थिति से निपट सकें। शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी बराबर नजर रखी जा रही है। कंट्रोल में तैनात जवान शहर की गतिविधि की निगहबानी कर रहे हैं। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में भी सुरक्षा-व्यवस्था को मजबूत बनाया गया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here